आपकी कहानी अन्तर्वासना को भेजिए

प्रिय रचनाकार,
इससे पहले कि आप अपनी कहानी लिखना शुरू करें, कृपया इस लेख को अवश्य पढ़ें, इससे आपको अपनी कहानी सही ढंग से लिखने में अवश्य मदद मिलेगी।

कामुक कहानी लिखने की कला

आप अपनी कहानी इमेल के द्वारा [email protected] पर भेजें!

इसके लिए आपको किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन/सदस्य बनने/साइन अप/साइन इन/लोग इन करने की जरूरत नहीं है!

अन्तर्वासना ऐसी साईट है जहाँ आप सब पाठक-पाठिकाएँ, लेखक-लेखिकाएँ अपनी गर्मागर्म हिंदी सेक्सी स्टोरी, चुदाई की कहानी भेज सकते हैं। अगर आप भी अपनी कहानी भेजना चाहते हैं तो निम्न नियमों का पालन करते हुए आसानी से अपनी रचना भेज सकते हैं।

कहानी भेजने के नियम

º रचनाकारों को कोई पारिश्रमिक नहीं दिया जाता है।

º कहानी देवनागरी लिपि में स्वरचित (मौलिक) और कम से कम 2000 शब्दों की होनी चाहिए। कहानी अधिकतम दस हजार शब्दों की होनी चाहिए ताकि इसके 4 से 5 भाग बन सकें.
इससे ज्यादा लम्बी कहानी स्वीकार नहीं की जायेगी.
अगर आपकी कहानी ज्यादा लम्बी है तो उसे अलग अलग नाम से अलग अलग कहानी के रूप में भेजें.

आपकी कहानी कितने शब्दों की है, यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!
अगर आपकी कहानी ज्यादा लम्बी है और आप इसे दो या ज्यादा भागों में प्रकाशित कराना चाहते हैं तो कहानी के सभी भाग इकट्ठे ही भेजें।

º अगर आप फ़ाइल अटैच करके कहानी भेज रहे हैं तो केवल .doc या .txt फ़ाइल / फोरमैट में ही भेजें. पी डी ऍफ़ PDF फ़ाइल / फोरमैट स्वीकार नहीं किया जाएगा।

º कहानी 18 साल से कम आयु के पात्र, पशु और बल।त्कार पर आधारित नहीं होना चाहिए।

º कहानी में कोई फोन नंबर, घर, दफ्तर, व्यापार स्थल, स्कूल, कालेज का पता नहीं होना चाहिए। आप कहानी में सिर्फ अपना इमेल आईडी लिख सकते हैं।

º किसी धर्म के खिलाफ कोई बात नहीं होनी चाहिए।

º कहानी में कोई यौन आमंत्रण नहीं होना चाहिए।

º कहानी में सेक्स के बदले पैसे के लेन देन की बात नहीं होना चाहिए।

º अंग्रेजी भाषा के शब्दों का प्रयोग कम से कम होना चाहिए।

º पैराग्राफ का आकार यथा संभव छोटा होना चाहिए।

º विराम चिह्नों का प्रयोग आवश्यकतानुसार होना चाहिए।

º कहानी अपने आप में पूर्ण होनी चाहिए, अधूरी कहानी स्वीकार्य नहीं होगी।

º अपनी कहानी भेजते समय कृपया कहानी को अच्छा सा शीर्षक दें।

विशेष सूचना: जब आप अपनी कहानी अन्तर्वासना पर प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं तो कहानी भेजते समय पर उस कहानी पर सभी अधिकार कॉपीराइट सहित आप अन्तर्वासना को सौम्प देते हैं। अन्तर्वासना को भेजी गयी, अन्तर्वासना पर प्रकाशित सभी रचनाओं का स्वामित्व अन्तर्वासना के स्वामी का है।
अन्तर्वासना सम्पादक इन कहानियों में स्वविवेकानुसार समुचित बदलाव जैसे पात्रों के नाम, स्थान या अन्य कोई भी परिवर्तन कर सकता है.

ये कहानियाँ किसी भी रूप में, किसी फेर बदल के साथ, किसी भी प्रकार से जैसे, किसी अन्य साईट पर, किसी ऐप में, किसी ई-बुक में, या किसी छपी हुई पुस्तक, पन्ने के रूप में या किसी मूवी, फिल्म, विज्ञापन, डाक्यूमेंटरी में अन्तर्वासना के स्वामी की अनुमति के बिना पुनः प्रकाशित या प्रसारित नहीं की जा सकती। अनुमति के बिना प्रकाशित या किसी भी रूप में इस्तेमाल की गयी रचना पाए जाने पर समुचित कार्यवाही जैसे DMCA, वेब होस्ट, रजिस्ट्रार को रिपोर्ट की जायेगी।

अगर आप अन्तर्वासना पर अपनी कहानी या लेख भेजते हैं तो यह माना जाएगा कि आपने सभी नियम भली प्रकार से पढ़ लिए हैं और इनसे सहमत हैं.
अगर आप किसी नियम से सहमत नहीं हैं तो कृपया आप कहानी मत भेजें.

आप निम्न सुविधाओं से कहानी टाइप करने में मदद ले सकते हैं!

º कम्प्यूटर या लैपटॉप पर अपनी कहानी हिन्दी में लिखने / टाइप करने के लिए यहाँ क्लिक करें!

º एण्ड्रॉयड स्मार्ट फ़ोन व टैब पर हिन्दी में लिखने की ऐप व निर्देश

º विण्डोज़ स्मार्ट फ़ोन व टैब पर हिन्दी में लिखने की ऐप व निर्देश

Scroll To Top